Posts

Showing posts from 2020

Microfiction

Image
 

ऊपर वाले कमरे की खिड़की

Image
(March 30th, Monday Day 6 of Lockdown) सोमवार का दिन सुबह और दोपहर के बीच का समय आम दिनों से अलग आजकल सभी दिन यूँ तो आम से अलग ही हैं फिर भी एक जैसे से हैं बैठती हूँ अकसर यहाँ लेकिन आज शोर ज़्यादा है शोर नहीं, कर्कश नहीं है हलचल! आज हलचल ज़्यादा है बाहर किसी घर से कूकर की सीटी की आवाज़, एक, दो, तीन बैट से टकराकर, तीन टप्पे खाने के बाद लपक ली गई प्लास्टिक की गेंद की आवाज़ बगल के आँगन से गपशप के चटखारों और ठहाकों की, और फिर किसी बच्ची की खनकती हुई खिलखिलाती हँसी की आवाज़ चिड़ियों, कौवों, गिलहरियों और कबूतरों के सुर हवा की आवाज़, मंद लेकिन स्पष्ट और सुंदर न मोटर का शोर, न स्कूटर का न ही वो स्वाभाविक सा मन का शोर बस धीमी आँच पर हौले हौले पकते रिश्तों के स्वर कुदरत के गीत।                           शिखा गुलिया

घर

घर जहाँ सुकून है। घर, जो सिर्फ़ छत दीवारों का ढाँचा नहीं है आत्मियता से सीन्चा हुआ वो पौधा है जो समय के साथ एक वट वृक्ष बन जाता है जिसकी छाँव में धूप की तीव्रता का अहसास भी नहीं होता वो घर जिसकी नींव में प्यार और विश्वास है जिसके दरवाज़े हमेशा बाँहें फैलाए तुम्हारा इंतज़ार करते हैं घर, जिसके रोम रोम में यादों की महक है वो घर जो अपना है जिसे ईंट दर ईंट गढ़ा है तुमने जिसकी रँगाई पुताई में जीवन के सारे रंग उकेर दिये हैं तुमने करीने से सजाया है जिसे तुम कहीं भी जाओ लौट कर वापस आओगे यहीं, तुम्हारी थकन मिटेगी यहीं, चैन की नींद आएगी यहीं। वो घर जो रौशन है तुम्हारे सपनों से, उम्मीदों से! वो घर जहाँ आत्मा बस्ती है तुम्हारी, दिल धड़कता है जहाँ। घर जो तुम्हारी आदत है, तुम्हारे अनगिनत जज़बातों का जमघट है वो घर वो घर होना चाहती हूँ मैं तुम्हारा।। -शिखा गुलिया